सहारनपुर18मई24*थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह व उनकी पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में किया हत्या का जोरदार भंडाफोड़*
*🔷धारदार हथियारों से लैस दो भाईयों पर प्राण घातक हमला बोल एक की हत्या कर एवम दूसरे को घायल करने वाले दो अभियुक्त न्यू 62 फुटा रोड से गिरफ्तार*
*🔷पकड़े गये अभियुक्तो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बलकटी,लोहे की राॅड भी पुलिस ने बरामद कर ली है*
*🔷16/17 मई की देर रात्रि उक्त अभियुक्तों द्वारा असद कालोनी स्थित मृतक जुनैद व उसके भाई पर सोते समय तेजधार हथियारो से हमला बोल,फरार हो गए थे हमलावर*
*🔷जिसका खुलासा एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा आज पत्रकारों के समक्ष भी किया गया*
*सहारनपुर*/
16 व 17 मई की देर रात्रि कुछ हथियारबंद लोगों ने असद कालोनी निवासी दो भाईयों पर प्राण घातक हमला बोल गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गए।घायलो की चीख पुकार सुन परिवार के लोगों द्वारा दोनों भाईयो को अस्पताल ले जाया गया जहां पर एक भाई जुनैद की मृत्यु हो गई,जबकि दूसरा भाई अहकाम अभी भी जीवन व मोंत के बीच संघर्ष कर रहा है।घटना के तुंरत बाद थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह व उनकी पुलिस टीम ने हरकत में आते ही दो अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान न्यू 62 फुटा रोड से गिरफ्तार कर लिया।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कुछ हथियारबंद लोगों ने असद कालोनी निवासी दो भाईयों अहकाम व जुनैद पुत्र इमरान पर उस समय तेजधार हथियारों से हमला बोला था,जब यह दोनो भाई अपने बिना दरवाजे के एक कमरे में सोए पड़े थे,हमलावर प्राण घातक हमला कर मोके से फरार हो गए थे,दोनौ घायल भाईयों को गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया था,जहां पर जुनैद की मोंत हो गई,जबकि अहकाम अभी भी जीवन व मोंत के बीच संघर्ष कर रहा है।घटना के तुंरत बाद हरकत में आए थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह ने दो टीमों का गठन कर हत्यारो के पीछे लगा दी,तथा स्वम भी अपनी टीम के साथ हत्यारो की तलाश में लग गए।थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह को सूचना मिली,कि दो हत्यारे न्यू 62 फुटा रोड की और देखें गए,कि तभी बिना कुछ देरी किए इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह ने अपनी एक बडी टीम निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अतुल कुमार,ललित तोमर,हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी,कमल कौशिक एवम कांस्टेबल अंकित पंवार के साथ चेकिंग अभियान छेड़ दिया,जैसे ही पुलिस टीम को दोनों हत्यारे सामने से आते दिखाई दिये,तो पुलिस टीम ने दोनो हत्यारों समीर उर्फ जुबैर पुत्र प्रवेज निवासी असद कालोनी व राजा उर्फ आवेश पुत्र महबूब निवासी ग्राम घोघरेकी थाना देहात कोतवाली की घेराबंदी कर पकड़ लिया।जिनकी निशानदेही पर घटना प्रयुक्त आलाकत्ल हथियार बलकटी,लोहे का राड भी बरामद कर ली है।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*