October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर17जुलाई25*13 जुलाई को रात्रि के समय घर लौटते युवक पर जानलेवा हमले की आशंका*

सहारनपुर17जुलाई25*13 जुलाई को रात्रि के समय घर लौटते युवक पर जानलेवा हमले की आशंका*

सहारनपुर17जुलाई25*13 जुलाई को रात्रि के समय घर लौटते युवक पर जानलेवा हमले की आशंका*
*छुटमलपुर सहारनपुर के थाना फतेहपुर के भैसराऊ के पास कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास की बताई गयी घटना*

13 जुलाई रात्रि लगभग 9 :30 बजे अब्दुल क़ादिर पुत्र अब्दुल अज़ीज़ अपने छुटमलपुर वाले घर से अपने पैतृक गावों छापुर जिला हरिद्वार जा रहा था अचानक रास्ते में भैंसराऊ कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के समीप किसी वाहन या भारी चीज़ से हमला कर अब्दुल क़ादिर के सर में गंभीर चोट मार दी गयी घटना स्थल पर कोई भी वाहन मौजूद नहीं था आनन फ़ानन में हम अपने भाई को प्राइवेट हॉस्पिटल ले आए थे लेकिन अब हालात गंभीर देखते हुए अब्दुल क़ादिर युवक को हायर सेंटर रैफर कर दिया जहाँ पर अब्दुल कादिर के नाज़ुक हालात बने हुए हैं और तब से आज तक अब्दुल कादिर कोमा में है पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर अवगत करा दिया है वहीं जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की हैं…

Taza Khabar