December 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर16जून24*जेसीबी मशीन से सरेआम हो रहा मिट्टी का अवैध खनन*

सहारनपुर16जून24*जेसीबी मशीन से सरेआम हो रहा मिट्टी का अवैध खनन*

*बेक्रिंग न्यूज़*

सहारनपुर16जून24*जेसीबी मशीन से सरेआम हो रहा मिट्टी का अवैध खनन*

*माफियाओं के द्वारा रात्रि में जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है*

सहारनपुर थाना नागल की सिडकी पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटा व बडूली में मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा रात्रि में जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है।
सूत्रों द्वारा- ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में खनन माफिया पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है।
सिडकी पुलिस चौकी क्षेत्र में लगातार पिछले कई दिनों से मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी मशीन के द्वारा खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात्रि में भट्टे की आड में जेबीसी मशीन से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर 1000, से 1500 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से बेची जा रही है। जिससे राजस्व विभाग को हजारों रुपये की क्षति हो रही है। माफिया रातों रात मिट्टी का खनन करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि नागल थाना क्षेत्र में चाहे वह मुजफ्फरनगर मार्ग हो या फिर सीडकी पुलिस चौकी से सहारनपुर सड़क मार्ग हो जिस पर रात्रि में चारों ओर मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर होता देखा जा सकता है। बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है।