सहारनपुर खबर
सहारनपुर15फरवरी25*4 जिलाबदर अपराधियों पर बडी कार्रवाई*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमो की 4 जिलाबदर अपराधियों पर बडी कार्रवाई*
*➡️थाना मण्डी क्षेत्र निवासी हिमबाबू ,गुल्लू उर्फ जुनैद,अब्दुल जब्बार एवम सोल्हर उर्फ इसरार पर यूपी गुंडा अधिनियम में हुई बडी कार्रवाई*
*➡️जिला मैजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश पर थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीमो ने चारो गैंग लीडरो के घर नोटिस तामील कर ढोल नगाड़े बजाकर कराई मुनादी*
*➡️चारों जिलाबदर अपराधियों को पनाह देने वालो पर भी होगी कडी कार्यवाही,,धर्मेन्द्र सोनकर*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के दिशा-निर्देश पर अपराधो की रोकथाम हेतू अपराधियों पर बड़े स्तर पर जिला बदर की कार्यवाही चल रही है।कल देर शाम थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर एवम रणवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल विपिन राठी व कांस्टेबल मनोज आर्य के साथ माननीय जिला मैजिस्ट्रेट के दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करते हुए यूपी गुंडा अधिनियम-3 के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किए गए अभियुक्त हिमबाबू पुत्र कालू निवासी चांद कालोनी 25 हलवाईयान अड्डा,गुल्लू उर्फ जुनैद पुत्र असगर उर्फ़ अजगर निवासी पीर वाली गली-16,अब्दुल जब्बार पुत्र फजलुर्रहमान निवासी सराय शाहजी मछियारो का मौहल्ला तथा सोल्हर उर्फ इसरार पुत्र इशाक निवासी मौहल्ला खाकरोबान के घर पहुंचकर सबसे पहले तो नोटिस तामील कराया गया,उसके बाद ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कर सख्त हिदायत दी गई,कि यदी कोई भी सख्श इन जिला बदर चारो अपराधियो को पनाह देगा,तो होगी सख्त कार्रवाई।उसके बाद इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीमों ने सभी मौहल्ला वासियों को भी सख्त हिदायत दी,कि कोई भी सख्स जिलाबदर चारो अभियुक्तो को पनाह ना दे,यदी कोई भी क्षेत्रवासी इन सभी अभियुक्तो को शरण देते हुए पाया गया,तो होगी संगीन धाराओ में सख्त से सख्त कार्रवाई।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/राजीव चौधरी*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25*इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल, भारत की जीत की अनछुई कहानियां-
लखनऊ31अक्टूबर25*1 नवंबर से मौसम पूरी तरह से हो जाएगा साफ, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान* :
पूर्णिया बिहार 31 अक्टूबर25* सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 में जयंती मनाई गई