सहारनपुर14जनवरी25*नेहरू मार्किट और रायवाला में साप्ताहिक बंदी लागू**
नेहरू मार्किट, जुबली पार्क, रायवाला और अन्य बाजारों में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी सख्ती से लागू कराई गई। नगरायुक्त संजय चौहान के आदेश पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव के नेतृत्व में निगम और पुलिस अधिकारियों ने बाजारों की नाकेबंदी की।
वेंडरों को बाजारों में फड़ लगाने नहीं दिया गया और दुकानदारों को आदेश का पालन करने की चेतावनी दी गई। नगर निगम ने सोमवार को घोषणा की थी कि मंगल बाजार केवल मेला गुघाल स्थल पर ही लगेगा। इस सख्ती के कारण बाजारों में सन्नाटा रहा।
अपर नगरायुक्त ने बताया कि वेंडरों ने आरक्षित स्थल पर ही फड़ लगाई और दुकानदारों ने भी सहयोग किया। कार्रवाई में नगर निगम और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे, जिससे साप्ताहिक बंदी पूरी तरह सफल रही।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें