November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर14अप्रैल22*मुफ्त का राशन खाने वाले हो जाये सावधान

सहारनपुर14अप्रैल22*मुफ्त का राशन खाने वाले हो जाये सावधान

सहारनपुर14अप्रैल22*मुफ्त का राशन खाने वाले हो जाये सावधान

अपात्र पाए गए तो चुकाने पड़ेंगे मार्केट रेट के दाम …….*

जी हां सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने समस्त अपात्र राशन लेने वाले लोगों को सचेत किया है अगर जांच में आपात्रता पाई गई तो उसी तिथि से राशन का *पैसा वसूल किया जाएगा जिस तिथि से वह मुक्त का राशन पेल रहे हैं* …. जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जल्दी ही राशन कार्डों की जांच का अभियान शुरू होने जा रहा है राशन कार्ड के सत्यापन के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति अपात्र पाया गया तो उससे मार्केट रेट के दाम से राशन का मूल्य वसूला जाएगा ..मालूम हो कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे बहुत से अपात्र लोग हैं जो सरकार का राशन डकार रहे हैं।