सहारनपुर13फरवरी25*शब-ए-बारात पर सहारनपुर में बदला यातायात प्लान, भारी वाहनों की नो-एंट्री रात 2 बजे तक
सहारनपुर, 13 फरवरी: शब-ए-बारात के मौके पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सहारनपुर यातायात पुलिस ने नो-एंट्री के समय में बदलाव किया है। आमतौर पर सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहने वाली नो-एंट्री आज रात 2:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
यातायात पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, 13 फरवरी 2025 की सुबह 6:00 बजे से 14 फरवरी की रात 2:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय शब-ए-बारात के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक, यातायात ने सभी ट्रांसपोर्टरों और नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा, “आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।”
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस शहरभर में मुस्तैद रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय के अनुसार अपने वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करें और नियमों का पालन करें।
More Stories
प्रतापगढ़13फरवरी25*महाकुम्भ से स्नान कर अयोध्या दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के बस की स्टेयरिंग फेल।
लखनऊ13फरवरी25*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल लखनऊ दौरा!!
भागलपुर13फरवरी25*बाईपास थाना अंतर्गत अपहृत व्यक्ति 10 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद ।