सहारनपुर13फरवरी25*जिलाधिकारी सहारनपुर के नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे कुछ पेट्रोल पंप संचालक*
*✅तीतरो सहारनपुर*
जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल के द्वारा जनपद में नो हेलमेट नो फ्यूल को लेकर एक आदेश जारी किया था जिसके तहत जिलाधिकारी द्वारा शक्ति के साथ सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस आदेश को लागू करने के लिए कहा गया था लेकिन जिलाधिकारी के इस आदेश को जनपद के अंदर कुछ पेट्रोल पंप संचालक ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं सहारनपुर के तीतरो में बने एचपी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल संचालकों द्वारा बिना हेलमेट के ही तेल दिया जा रहा है दूसरी ओर एक साइन बोर्ड भी पेट्रोल पंप पर लगाया गया है जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए आदेशों को दर्शाया भी गया है लेकिन उसके बाद भी पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट के ही पेट्रोल दे रहे हैं और प्रशासन के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए लोगों को दुर्घटना के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
More Stories
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार