सहारनपुर13फरवरी25*जिलाधिकारी सहारनपुर के नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे कुछ पेट्रोल पंप संचालक*
*✅तीतरो सहारनपुर*
जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल के द्वारा जनपद में नो हेलमेट नो फ्यूल को लेकर एक आदेश जारी किया था जिसके तहत जिलाधिकारी द्वारा शक्ति के साथ सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस आदेश को लागू करने के लिए कहा गया था लेकिन जिलाधिकारी के इस आदेश को जनपद के अंदर कुछ पेट्रोल पंप संचालक ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं सहारनपुर के तीतरो में बने एचपी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल संचालकों द्वारा बिना हेलमेट के ही तेल दिया जा रहा है दूसरी ओर एक साइन बोर्ड भी पेट्रोल पंप पर लगाया गया है जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए आदेशों को दर्शाया भी गया है लेकिन उसके बाद भी पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट के ही पेट्रोल दे रहे हैं और प्रशासन के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए लोगों को दुर्घटना के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
More Stories
प्रतापगढ़13फरवरी25*महाकुम्भ से स्नान कर अयोध्या दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के बस की स्टेयरिंग फेल।
लखनऊ13फरवरी25*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल लखनऊ दौरा!!
भागलपुर13फरवरी25*बाईपास थाना अंतर्गत अपहृत व्यक्ति 10 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद ।