July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर13दिसम्बर24*जालसाजी कर 87000 हजार रुपये का लोन ठगा आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी*

सहारनपुर13दिसम्बर24*जालसाजी कर 87000 हजार रुपये का लोन ठगा आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी*

सहारनपुर13दिसम्बर24*जालसाजी कर 87000 हजार रुपये का लोन ठगा आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी*

*सहारनपुर*

इंडसइंड बैंक में कार्यरत विक्रांत तंवर राणा निवासी ग्राम दाऊदपुरा, जिला सहारनपुर ने थाना देहात कोतवाली में आरोपी नौशाद पुत्र इरशाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने जालसाजी कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सहारनपुर स्थित इंडियन बैंक में खाता खुलवाकर 87,000 रुपये का लोन स्वीकृत करवाया।

आरोपी नौशाद, जो मूल रूप से मुण्डियाकी, जिला हरिद्वार का निवासी है, ने अपने आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर मोमीन नगर, मानकमाऊ का पता दर्ज करवाया। इस फर्जी दस्तावेज के जरिए उसने विहान मोटर्स के माध्यम से दोपहिया वाहन हीरो स्प्लेंडर प्लस (चेसिस नंबर: RHJ49977, इंजन नंबर: RHJ31774, मॉडल 2024) के लिए लोन लिया।

जब विक्रांत ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने गाली-गलौज की और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। विक्रांत ने बताया कि आरोपी से उनके परिवार को जानमाल का खतरा है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ संगत धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है