सहारनपुर13जून24*थाना बिहारीगढ़,थाना सरसावा,थाना सदर बाजार एवम थाना बेहट से बड़ी खबर*
*🔷थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने पकड़ा एक तमंचाधारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद*
*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने किया चोरी का मात्र 24 घंटे में सफल अनावरण,चोरी के 4 बेटरो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार*
*🔷थाना प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,हत्या में वांछित अभियुक्त*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय जनपद सहारनपुर को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक वेदप्रकाश नै अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी गुड्डू पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर को दी गई दबिशो के चलते उसके घर से किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान चिलकाना रोड गुलजारी जाने वाले रास्ते एक तमंचाधारी बदमाश सद्दाम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कस्बा सरसावा को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शंशाक गिरी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से मात्र 24 घंटे में किया चोरी की घटना का सफल अनावरण।आपको बता दें,कि न्यू आवास विकास कालोनी निवासी सचिन जैन कल उनकी ई-रिक्शा से बैटरी चोरी होने का कुछ अज्ञात चोरों पर आरोप लगाया था।मामला पंजीकृत होते ही *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* ने हरकत में आते ही एक टीम का गठन कर चोरों के पीछे लगा दी।जिन्हें कामयाब पुलिस टीम उपनिरीक्षक शंशाक गिरी ने चेकिंग के दौरान पाईन हाल स्कूल के सामने से पकड़ लिया।पकड़े गए दोनो चोरों अजय कुमार पुत्र महावीर निवासी आशीर्वाद विहार कालोनी एवम सलमान पुत्र लईक निवासी देहरादून चौक खानआलमपुरा थाना जनकपुरी ने अपना जुर्म इकबाल किया।जिनके पास से चोरी के 4 बैटरे भी मिले।इसके अलावा *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बलराम सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ कस्बा देवबंद से हत्या एवम प्राण घातक हमले में फरार चल रहे अभियुक्त लिल्ला उर्फ सोरभ पुत्र संजय उर्फ संजीव निवासी ग्राम भोजेवाला को किया गिरफतार।इस हत्याभियुक्त लिल्ला पर गांव मजरा भोज्जेवाला की रहने वाली अनिता पुंडिर का आरोप था,कि दिनांक 6 जून को अभियुक्त लिल्ला उर्फ सोरभ ने उसके पिता सुरेश पाल व भाई कृष्णा पर प्राण घातक हमला बोल सुरेश पाल तथा कृष्णा को घायल कर देना व इस हमले मे घायल भाई उधम सिंह उर्फ कृष्णा की मृत्यु हो जाना।इस मर्डर कांड को *इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* द्वारा गम्भीरता से लेते ही हत्याभियुक्त को गिरफतार कर लिया गया।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत