*सहारनपुर13अप्रैल25 में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस का फ्लैग मार्च, संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त और सघन चेकिंग अभियान जारी…*
*सहारनपुर;* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध पर नियंत्रण रखने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारियों (SHO/SO) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। मुख्य चौराहों, बाजारों तथा संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई। इस दौरान आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सतर्क रहने एवं किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। जनपद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में सहायक सिद्ध हो रहा है, बल्कि जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना भी बढ़ा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
More Stories
लखनऊ16अप्रैल25*कांग्रेस वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है