सहारनपुर12अक्टूबर*देर रात्रि मंडी समिति रोड से जा रह ट्रक में भरा ओवरलोड लक्कड़ गिरने के कारण दो युवकों को आई गंभीर चोट…..
*सहारनपुर। लक्कड़ मंडी की ओर से चिल्काना रोड जा रहे ओवरलोड भरे लक्कड़ के ट्रक से थाना मंडी क्षेत्र की पीर वाली गली के आगे एक मोटा लक्कड़ ट्रक से नीचे गिर गया जिसकी चपेट में सड़क पर जा रहे दो युवकों को आई गंभीर चोटें जिन्हें राहगीरों की मदद से पास के कौसर नर्सिंग होम ले जाया गया जहां पर उन्हे जवाब दे दिया गया उसके बाद दोनों युवकों को सक्षम हॉस्पिटल लेकर गए जहां पर उनका ट्रीटमेंट जारी है सूत्रों से जानकारी मिली अनुसार दोनों युवकों की हालत सीरियस बताई जा रही है युवकों के परिजनों द्वारा थाना मंडी क्षेत्र की चौकी निर्यात निगम पर रिपोर्ट लिखा दी गई है जिस पर निर्यात निगम चौकी इंचार्ज कर्मवीर सिंह ने रिपोर्ट लिख कर आश्वासन दिया ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी|सहारनपुर से रिपोर्ट रितिन पुण्डीर की युपीआजतक
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें