🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
सहारनपुर11मार्च25*टैक्स जमा न करने पर एक दर्जन दुकाने सील….
*सील की कार्रवाई से बचने के लिए बकायादारों ने मौके पर जमा कराए दो लाख…*
*सहारनपुर:* बकायादारों पर नगर निगम लगातार शिकंजा कस रहा है। निगम के राजस्व विभाग ने बकाया टैक्स जमा न करने पर करीब दो दर्जन दुकानों/भवनों पर सील की कार्रवाई की। अनेक भवन स्वामियों ने सील से बचने के लिए आनन फानन में मौके पर बकाया जमा कराया। निगम द्वारा दो लाख रुपये से अधिक वसूल किये गए। नगर निगम टैक्स वसूली के लिए लगातार बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने जोन एक के वार्ड 59 जोगियान पुल व जाफरनवाज में बकायादारों से वसूली के लिए भवनों को सील करने की कार्रवाई शुरु की तो बकायादारों में हड़कंप मच गया। अनेक बकायादारों ने सील की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही बकाया जमा कराया। ऐसे बकायादारों से निगम द्वारा कुल 2 लाख एक हजार 346 रुपये बकाया वसूला गया है। कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जोगियान पुल स्थित एक दुकान स्वामी पर 32 हजार से अधिक बकाया होने प
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।