सहारनपुर10नवम्बर24*लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे चार शिक्षक किए बर्खास्त*
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने वाले चार शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। शिक्षा विभाग की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी ये शिक्षक मूल तैनाती वाले स्कूल में नहीं जा रहे थे। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।
बेसिक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल सिंह द्वारा लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई। बेसिक स्कूलों में विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा हैं। लंबे समय बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने वाले चार शिक्षकों की शुक्रवार को सेवा समाप्त कर दी गई। इन शिक्षकों को विभाग की ओर से कई बार नोटिस भी दिया था। लेकिन कई बार नोटिस देने के बावजूद भी शिक्षकों ने विभाग के आदेशों का पालन नहीं किया। जिसके चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए निलंबन की कार्रवाई की। कई वर्ष से चल रहे गैरहाजिरः बर्खास्त किए तुए शिक्षकों में ऐसे भी शामिल हैं जो बीते पांच वर्ष से गायब थे। तो वहीं कोई दो वर्ष से स्कूल में नहीं पहुंच रहा था। ब्लॉक सढ़ौली कदीम के प्राथमिक विद्यालय बेहट की शिक्षिका पिछले पांच वर्षों से गायब थी। ब्लॉक मुजफ्फराबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय पठलोकर की शिक्षिका दो वर्ष से अनुपस्थित थी। ब्लॉक सरसावा के प्राथमिक विद्यालय खेड़ा मेवात शिक्षिका चार वर्ष से गायब थी इसके अलावा रामपुर मानिहतान के उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्लरपुर गुर्जर के शिक्षक आदित्य सिंह पिछले तीन वर्ष से बिना सूचना दिए अनुपस्थित चल रहे थे।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,