सहारनपुर08जनवरी25*सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक का स्थानांतरण*
*अपराधियों पर सख्ती के लिए याद किए जाएंगे*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, व अन्य आला अधिकारीयो ने स्मृति चिन्ह व फूल देकर उज्वल भविष्य की कामना की*
सहारनपुर, 08 जनवरी।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक का जनपद भदोही के पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरण हो गया। अपने दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने सहारनपुर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उल्लेखनीय काम किया। उनकी सख्त कार्यशैली और अपराधियों के खिलाफ बेखौफ कार्रवाई ने सहारनपुर को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए।
अभिमन्यु मांगलिक ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े गैंग का सफाया किया और संगठित अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष ऑपरेशन चलाए। उनके नेतृत्व में पुलिस ने कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया और अपराध दर में गिरावट दर्ज की। साथ ही, महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर भी उन्होंने विशेष ध्यान दिया।
आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित विदाई समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि अभिमन्यु मांगलिक जैसे अधिकारी सहारनपुर की पुलिस को नई ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं।
विदाई के अवसर पर अभिमन्यु मांगलिक ने कहा, “सहारनपुर में मेरी नियुक्ति मेरे करियर का यादगार समय रहा। अपराधियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग से जुड़कर काम करना एक अनमोल अनुभव रहा।”
उनकी इस सख्त कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा के कारण सहारनपुर की जनता और पुलिस विभाग उन्हें लंबे समय तक याद करेगा।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*बड़ागांव में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई*
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*