March 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर06जनवरी25*जूनियर विंटर क्रिकेट लीग का हुआ शुभारंभ, टीम येलो ने टीम ब्लू को हराकर जीता मैच...*

सहारनपुर06जनवरी25*जूनियर विंटर क्रिकेट लीग का हुआ शुभारंभ, टीम येलो ने टीम ब्लू को हराकर जीता मैच…*

ब्रेकिंग न्यूज ✍️

सहारनपुर06जनवरी25*जूनियर विंटर क्रिकेट लीग का हुआ शुभारंभ, टीम येलो ने टीम ब्लू को हराकर जीता मैच…*

*जूनियर विंटर* क्रिकेट लीग में टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर जीत दर्ज की। शानदार शतक बनाने वाले हर्षित राणा को मेन ऑफ द मैच चुना गया। भूतेश्वर इंटर कॉलेज क्रीडास्थल पर शुरू हुई जूनियर विंटर क्रिकेट लीग का उद्घाटन मनोज वर्मा (सर्राफ) द्वारा फीता काटकर किया गया। पहला मैच टीम ब्लू और टीम येलो के बीच खेला गया। टीम ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम येलो 17.4 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम येलो की ओर हर्षित राणा ने शानदार 101 रन नाबाद बनाए। टीम ब्लू की ओर से मनु ने 4 विकेट लिए। 162 रनों का पीछा करने उतरी टीम ब्लू 8.4 ओवर में 47 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से टीम येलो ने यह मैच 114 रनों से जीत लिया। टीम ब्लू की ओर से अबुजर, अर्णव ओर सत्यम ने 2–2 विकेट लिए। शानदार शतक बनाने वाले हर्षित राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया I

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.