सहारनपुर04जुलाई25*टाटा अधिकारियों ने की बाजार में छापेमारी, नकली चाय बरामद*
सहारनपुर के नागल कस्बे में नकली चाय बिक्री की शिकायत पर टाटा चाय के फील्ड ऑफिसर ने पुलिस बल के साथ कस्बे की कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानों से भारी मात्रा में नकली चाय मिली। पुलिस बरामद चाय के साथ व्यापारियों को थाने ले आई।
गुरुवार को टाटा चाय के फील्ड ऑफिसर सन्नी आहूजा पुलिस टीम के साथ ब्लाक चौराहा स्थित दुकानों पर पहुंचे तथा टाटा चाय के 50 ग्राम, 100 ग्राम व एक किलो के पैकेट निकाले। जिनमें काफी मात्रा में नकली थे।
टाटा चाय के फील्ड अफसर सन्नी आहूजा ने बताया कि नकली चाय बिक्री की सूचना लगातार मिल रही थी। बीते सप्ताह कुछ दुकानों से सैंपल भी लिए गए थे जो जांच के बाद फेल पाए गए। जिस पर कंपनी के निर्देश पर छापेमारी की गई। व्यापारियों को थाने लाने की सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर व भाकियू तोमर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गोयल व्यापारियों के साथ थाने पहुंचे तथा कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि यदि व्यापारी दोषी है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। लेकिन निर्दोष व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”