सहारनपुर03जून24*शराब तस्कर पर बड़ी कार्रवाई*48 पव्वे अवैध देशी शराब उत्तराखंड मार्का बरामद*
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की शराब तस्कर पर बड़ी कार्रवाई*48 पव्वे अवैध देशी शराब उत्तराखंड मार्का बरामद*
*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की कच्ची शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,9 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*
*🔷थाना देवबंद के उपनिरीक्षक मनाजिर हुसैन,खूब सिंह एवम आरिफ अली ने पकड़ा 6 साल की मासूम के साथ रेप करने वाला*
*🔷वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान सतपुरा से पटाखा फैक्ट्री की और जाने वाले रास्ते से एक शराब माफिया अब्दुल समद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम सतपुरा को 48 पव्वे अवैध देशी शराब उत्तराखंड मार्का के साथ किया गिरफतार। इसके अलावा *थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान गांव महंगी से बालू वाले रास्ते स्थित कब्रिस्तान के पास से एक कच्ची शराब माफिया रणवीर पुत्र जगपाल सिंह निवासी गांव महंगी का कब्रिस्तान को 9 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना देवबंद के उपनिरीक्षक मनाजिर हुसैन,खूब सिंह व आरिफ अली* ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जंगल ग्राम राजूपुर से एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले वाजिद पुत्र फुरकान निवासी ग्राम राजूपुर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

More Stories
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)