सहारनपुर03जून24*थाना बड़गांव,थाना तीतरों,थाना कुतुबशेर,थाना फतेहपुर,थाना सदर बाजार,थाना देवबंद एवम थाना नकुड से बडी खबर*
*🔷थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और, इंस्पेक्टर संजीव शर्मा की पुलिस टीम ने 3 नाबालिग बच्चौ को सकुशल किया बरामद*
*🔷अपने बच्चों को सकुशल पाकर,बच्चौ के परिवार ने इंस्पेक्टर संजीव शर्मा सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का किया धन्यवाद अदा*
*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने क्षेत्र में आपसी विवाद कर अशांति फेला रहे 4 का किया शांतिभंग में चालान*
*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने पकड़ा 25 हजारी इनामी दुष्कर्म का आरोपी,उपनिरीक्षक अजब सिंह की एक शातिर चोर पर बड़ी कार्रवाई,कब्जे चोरी का सामान,नकदी व नाजायज चाकू भी हुआ बरामद*
*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद रेप करने वाला,पोक्सो भी लगाई गई,अपहर्ता सकुशल बरामद*
*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,चोरी की बाईक के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार*
*🔷थाना देवबंद के उपनिरीक्षक इन्द्रेश कुमार ने अपनी बड़ी पुलिस टीम के साथ 4 वांछित अभियुक्तो को किया गिरफतार*
*🔷थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम ने पकड़े 2 प्राण घातक हमलावर,घटना में प्रयुक्त फावड़ा व डंडा बरामद*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों का धरपकड अभियान तेजी के साथ जारी*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से बदमाशों के हौसले पस्त करने वाले एवम क्षेत्रीय जनता में अपनी एक अच्छी कार्यशैली की पहचान बनाने वाले *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चंद ही घंटों मे 3 गुमशुदा नाबालिग बच्चौ को सकुशल बरामद कर,किया उनके परिवार के सुपुर्द।अपने बच्चौ को सकुशल देखकर बच्चौ के परिवार ने *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का किया धन्यवाद अदा।आपको बता दें,कि आज गांव नन्हेडा कला निवासी शिवचरण ने थाना बड़गांव पंहुचकर अपने 13 वर्षीय पुत्र सावन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।मामला जैसे *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* के संज्ञान में आया,तो उन्होंने बिना कुछ देरी किए एक टीम का गठन कर लापता सावन की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी अपनी पुलिस टीम के साथ लापता बच्च की तलाशते रहे।आज *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र शर्मा को जैसे ही सूचना मिली,कि 3 नाबालिग बच्चे दारूल उलूम देवबंद के पास देखें गये,तो पुलिस टीम ने तीनों बच्चों सावन पुत्र शिवचरण 13 वर्ष निवासी ग्राम नन्हेडा कला,नेतिक पुत्र प्रदीप 10 वर्ष व प्रिंस पुत्र कुलदीप 11 वर्ष दोनों ही निवासी ग्राम कुलसठ थाना देवबंद को सकुशल बरामद कर उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया।अपने बच्चों को सकुशल देखकर परिवार के लोगों ने दोनों हाथ जोड़कर *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का किया धन्यवाद अदा।इसके अलावा *थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह एवम रोहन सिंह ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार लोगों नेत्रपाल पुत्र रामदिया,दीपक पुत्र नेत्रपाल,रवि कुमार पुत्र सोहन लाल एवम सोहनपाल पुत्र रामदिया सभी निवासी ग्राम तबर्रकपुर को उस समय गिरफ्तार किया,जब यह चारों लोग गांव में आपस में विवाद कर माहोल खराब करने का प्रयास कर रहे थे,सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने इन्हें जब समझाने बुझाने का प्रयास किया,तो यह लोग नहीं माने हारकर पुलिस को इन सभी का शांतिभंग में चालान करना पडा।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया* ने मय हमराही फोर्स हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार,अमित भाटी एवं कपिल तोमर के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान भाऊपुर पुलिया के पास से एक ऐसे वहशी दरिंदे अमरजीत उर्फ मंजीत उर्फ काला पुत्र मेषपाल उर्फ महेशपाल उर्फ राजेंद्र निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारान को गिरफतार किया,जो एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया था और जिसने इस नाबालिगा के साथ रेप की घटना को भी अंजाम दिया था और जो 25 हजारी इनामी भी था।पुलिस
को इस वांछित अभियुक्त की काफी समय से तलाश थी,जिसे सब इंस्पेक्टर सचिन पूनिया ने अपनी एक बडी टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।इसके अतिरिक्त
*इंस्पेक्टर सुनील नागर* की ही पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह* ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान मानकमऊ कब्रिस्तान के पास से एक शातिर चोर आजम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी नदीम कालोनी को चोरी के सामान,नकदी 2800 रूपए एवम एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सतीश कुमार व अंकित कुमार ने भी एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बहला फुसलाकर भगाकर ले जाई गयी नाबालिग को सकुशल बरामद करते एक अभियुक्त आदित्य पुत्र पप्पू निवासी ग्राम जीवाला को किया गिरफतार।पकड़े गए युवक का आईपीसी धारा 363/376 एवम 3/4 पोक्सो एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया है।जबकि *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शंशाक गिरी ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर अभिषेक पुत्र मनोज निवासी प्रेम नगर दिल्ली रोड को एक चोरी की बाईक के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना देवबंद के उपनिरीक्षक इन्द्रेश* ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव थीतकी से एक मामले में फरार चल रहे 4 वांछित अभियुक्तो मुशफिर पुत्र तोसिफ,मुसिद पुत्र तैसीफ,शुहेल पुत्र कलीम एवम शहबुल पुत्र कलीम सभी निवासी ग्राम थीतकी को किया गिरफतार।और यही *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बीरबल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से प्राण घातक हमले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों इशरत पुत्र शेर मोहम्मद व रहमान पुत्र इशरत दोनों ही निवासी ग्राम मल्हा माजरा को किया गिरफतार।जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने गांव मल्हा माजरा के जंगल घटना प्रयुक्त फावड़ा व डंडा भी बरामद कर लिया है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।