🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
सहारनपुर02मार्च25*95 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, 50 मालवाहनों के परमिट रद्द करने की संस्तुति…
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी (एआरटीओ) एम.पी. सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने जानकारी दी कि 95 ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराए गए हैं, जिनके धारकों को ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के कारण चालान किया गया था। इसके अलावा, 50 ऐसे मालवाहनों के परमिट को धारा 86 (केंद्रीय मोटर यान अधिनियम) के तहत निलंबित/निरस्त करने की संस्तुति की गई है, जो एक वर्ष में तीन बार से अधिक ओवरलोडिंग करते पाए गए।
प्रशासन द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*