May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर01मार्च24*डिप्टी सीएम को गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार उत्थान,एवंम समाज की भाजपा संगठन में भागीदारी को अलग-अलग मांगपत्र सौपे...*

सहारनपुर01मार्च24*डिप्टी सीएम को गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार उत्थान,एवंम समाज की भाजपा संगठन में भागीदारी को अलग-अलग मांगपत्र सौपे…*

सहारनपुर01मार्च24*डिप्टी सीएम को गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार उत्थान,एवंम समाज की भाजपा संगठन में भागीदारी को अलग-अलग मांगपत्र सौपे…*

*✅सहारनपुर।अखिल भारतीय जोगी-योगी नाथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चन्द योगी की अध्यक्षता में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिला।जिसमें योगी-नाथ समाज की मांगों को डिप्टी सीएम के सामने रखा इनके अलावा समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी देने के लिए आगे लाने का अनुरोध किया गया जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने का काम किया जाएगा, उपमुख्यमंत्री के बुलावे पर लखनऊ पहुँचे थे अपनी टीम के साथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चन्द योगी गत 20 फरवरी को गंगोह में रैली के सफल आयोजन के लिए सभी लोगों को सम्मानित भी किया गया।वहीअखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब का 7 सूत्रीय मांग पत्र भी सौपा गया जिसमें मीडिया से जुड़े संस्थान एवं पत्रकार कम संसाधन एवं आय के बाद भी निरंतर देश सेवा में लगे हुए हैं।जनपद व देहात क्षेत्र में प्रिंट मीडिया से जुड़े गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को न्यूनतम आय पर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बड़ी ही चिंता का विषय है,कि सरकार की और से हर वर्ग को सुविधा प्राप्त हो रही है। परंतु पत्रकार वर्ग के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।ध्यान आकर्षित करते हुए इन सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श करे और इन सभी सुविधाओं का लाभ देकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ (पत्रकारों) को लाभान्चित करे। सरकार ने जो भी सुविधा दी जाती रही है वह असली पत्रकारों तक नहीं पहुंचती जबकि असली पत्रकार गैर मान्यता प्राप्त है जो गांव देहात में बैठा पत्रकार है,जिस संबंध में गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए सात सूत्रीय मांग पत्र भी उपमुख्यमंत्री को सौपा गया।इस दौरान सांसद प्रदीप चौधरी,विकास योगी, मुनीष योगी,मुल्कराज योगी, सूबेदार संजय योगी,मेजर विजेंदर योगी,विपिन योगी, शिवकुमार योगी, प्रधान सुशील योगी,राजेश योगी, तेजपाल योगी,अमित नाथ-उषा देवी,प्रवेश योगी, मांगेराम योगी,संदीप योगी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे,अरविन्द चौहान.*

About The Author

Taza Khabar