सरेनी रायबरेली 24 अक्टूबर*फ्रेश वाटर डॉल्फिन दिवस व गंगा दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने लिया हिस्सा*
सरेनी (रायबरेली) ! सरेनी में दिन रविवार को आयोजित फ्रेश वाटर डॉल्फिन दिवस व गंगा दौड़ प्रतियोगिता, जिसमें युवा छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा वहीं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दौड़ प्रतियोगिता 5 किलोमीटर तय की गई जिसमें लगभग 200 युवा व छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा ,दौड़ सराय बैरिया खेड़ा से बेनीमाधव गंज चौराहे तक हुई जिसके बाद श्री बृजलाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह एमएलसी व प्रधानाध्यापक सुशील यादव सत्येंद्र बहादुर सिंह 5 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पंकज वर्मा पुत्र रामसेवक ने प्रथम व विनय कुमार पुत्र शिव कुमार ने द्वितीय स्थान, रोहित कुमार देशराज ने तृतीय स्थान और खुशी सिंह जनक पाल सौम्या पुत्री नवीन सिंह गुर्जर पुत्र मंगली प्रसाद ने विभिन्न स्थान प्राप्त कर जीत हांसिल की वहीं जीते छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया वही दिनेश प्रताप सिंह एमएलसी द्वारा फ्रेश वाटर डॉल्फिन दिवस व गंगा दौड़ प्रतियोगिता प्रमाण पत्र देकर युवा छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए आयोजित कार्यक्रम का समापन किया ।
रिपोर्ट यशपाल सिंह यूपी आजतक
More Stories
वाराणसी 22 दिसंबर २०२४*बदमाशों ने सोना लूटकर कारोबारी पिता–पुत्र को गोली मार दी
मथुरा २२ दिसम्यबर *मुना रक्षक दल के आगामी कार्यक्रम की रणनीति बना कर किया बुजुर्गों का सम्मान।
मथुरा 22 दिसंबर 2024*थाना बलदेव पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने मे नामजद/ वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।