सम्भल30दिसम्बर24*संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को सपा ने दिए 5-5 लाख रुपये, डेलीगेशन ने सौंपे चेक
समाजवादी पार्टी के 11 सदस्यीय डेलीगेशन ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक डेलीगेशन संभल गया था, जिसने गेस्ट हाउस में संभल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
सपा डेलीगेशन को लीड कर रहे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि हम पहले आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नही दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन पांच लोगों को पुलिस की गोली से मारा गया.

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)