सतना08दिसम्बर24*विंध्य के रीवा और सतना जिला इन दिनों पशु तस्करी में कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है,
पशु तस्करी का सरगना निहाल का पूरा काम देखने वाला सेमरिया निवासी तालिब खान वा बुनटुन खान के साथ मिलकर रोज सेमरिया से धारकुंडी के रास्ते जानवरों से भरी गाड़ी शाम को 7 बजे से रात 10 बजे के बीच भेजा जा रहा है। वहीं स्थानीय निवासी व क्षेत्रीय सूत्रों की माने तो धारकुंडी थाने में पदस्थ आरक्षक विकास राजपूत की मिली भगत से इस खेल को खेला जा रहा है। काफी दिनों से चर्चाओं का बाजार इसी बात को लेकर गर्म है,आरक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश से आने वाले अनाज के ट्रक से भी अवैध वसूली की जाती है। जिले के पुलिस अधीक्षक और एसडीओ सहित निरंतर इन अवैध पशु तस्करों पर कार्यवाही कर रहे हैं, लेकिन इन भष्ट आरक्षकों की वजह से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है। सतना पुलिस अधीक्षक को संज्ञान में लेकर ऐसे पुलिस कर्मियों को थाने से हटाकर सतना मुख्यालय अटैच करना चाहिए, ताकि पुलिस की छवि धूमल ना हो और जनता के बीच पुलिस का विश्वास बना रहे।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार