शिवहर2जुलाई24*अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का JCB*
________________________________
*👉शिवहर:-* नगर थाना क्षेत्र के फातमाचक में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रास्ते को अवरूद्ध करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हुई। सीओ सह दंडाधिकारी अनामिका कुमारी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस टीम ने मजदूर और जेसीबी की मदद से उक्त सड़क से अतिक्रमण हटाया। उक्त जमीन को तीन लोगों द्वारा अतिक्रमित कर अवैध रूप से झोपड़ी बना लिया गया था। वहीं रास्ते को अवरूद्ध – कर दिया गया था। मामले में – एसडीएम अविनाश कुणाल के आदेश पर फातमाचक पहुंची – प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई कर अतिक्रमित भूमि को खाली कराया।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*