*ब्रेकिंग न्यूज
शाहजहांपुर14अगस्त21*उत्तर प्रदेश की शाजहाँपुर पुलिस उड़ा रही नारी शाशक्तिकरण की धज्जियां*
*ससुराल वालों की क्रूरता से पीड़ित महिला*
पति एवं सास ससुर की क्रूरता से परेशान बबिता की कहीं नही हो रही सुनवाई
मामला जिला शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के रफईया बाद इलाके का है,
जहाँ महिला को गला दबा कर जान से मारने की कोशिश करने वाले पति एवं सास ससुर पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही शाहजहांपुर पुलिस
महिला की माने तो अपनी पहुँच एवं पैसे के दम पर ससुराल वाले नही होने देते कार्यवाही पुलिस को खिला देते है मोटी रकम
शुक्रवार की रात को जब महिला को मारा गया तब उसने 1090 पर फोन कर दिया पुलिस आई और पति को ले गयी ,पर सूचना मिलने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया,
पुलिस मामले को छोटा- मोटा बता कर टालने की कोशिश कर रही एक पत्रकार से बातचीत मे थाना प्रभारी कलान ने ये भी कहा की आप ही बता दीजिए इसमे कौनसा मुकदमा दर्ज कर ले,
महिला का ऑडियो हो रहा वायरल
अब देखने वाली बात है की उत्तर प्रदेश मे मिशन शक्ति कितना कारगर है
पीड़िता का मोबाइल न. 9695659266
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला