July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

शामली27जुलाई* जिला कांग्रेस कमेटी अपने कांग्रेस कैप कार्यालय बडीआल शामली में बैठे सत्याग्रह पर ।

शामली27जुलाई* जिला कांग्रेस कमेटी अपने कांग्रेस कैप कार्यालय बडीआल शामली में बैठे सत्याग्रह पर ।

शामली27जुलाई* जिला कांग्रेस कमेटी अपने कांग्रेस कैप कार्यालय बडीआल शामली में बैठे सत्याग्रह पर ।
नेशनल हेराल्ड के झुठे केस मे बार-बार हमारी राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी को परेशान करना जबकि उनकी तबीयत खराब चल रही है ।
भाजपा सरकार अपनी तानाशाह करने से नही थक रही है ।
जब भी सोनिया जी राहुल जी जनता-जनार्दन की आवाज उठाने को बढते तभी भाजपा सरकार आवाज दबाने का काम करती है
हमारे पूर्वजों ने लोकतंत्र तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं को इसलिए बनाया ताकि हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें l लोगों के बीच असमानता भेदभाव को खत्म कर सकेंl राजनीति लोगों को जोड़ने और उन लोगों के कल्याण करने के लिए होती है परंतु भाजपा सरकार राजनीति विपक्ष और जनता की आवाज को दबाने के लिए करती है l लेकिन वर्तमान सरकार जिस तरह से जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार नए पैंतरे खोज रही है वह निंदनीय है l यंग इंडिया एक नॉनप्रॉफिट कंपनी है यह बात सभी जानते हैं फिर भी बदले की भावना से प्रेरित होकर तथा विपक्ष और जनता का आवाज को दबाने के लिए भाजपा सरकार ने जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी को तबीयत खराब होने के बावजूद भी लगातार ईडी ऑफिस बुला रही जो बेहद निंदनीय है l इस राजनीतिक दुर्भावनापूर्ण कृत का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है l कांग्रेस पार्टी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ हमेशा लड़ती रहेगी l
सत्याग्रह पर बैठने वाले दीपक सैनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष शैखरपाल प्रदेश महासचिव निभॅय सिंह प्रदेश महासचिव
अश्वनी शर्मा प्रदेश महासचिव अरविंद झझोट जिला सचिव पकज शर्मा जिला महासचिव
रिजवान जिलाध्यक्ष सेवादल
राजिंदर गोल्डी जिला उपाध्यक्ष युवा महाबीर सैनी वरिष्ठ कांग्रेस
अरविंद कश्यप निनना अंसारी विनोद सेन रामपाल पांचाल गयुर अली सुरेश सैनी आदि शामिल हुए ।

निवेदन
दीपक सैनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली 9837574343

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.