December 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

विहारीगढ़26मार्च25*प्लाईबुड एवं पेंट्स की दूकान पर जीएसटी विभाग का छापा, अन्य दूकानदारो में हड़कंप मचा...

विहारीगढ़26मार्च25*प्लाईबुड एवं पेंट्स की दूकान पर जीएसटी विभाग का छापा, अन्य दूकानदारो में हड़कंप मचा…

उत्तराखंड ब्रेकिंग…

विहारीगढ़26मार्च25*प्लाईबुड एवं पेंट्स की दूकान पर जीएसटी विभाग का छापा, अन्य दूकानदारो में हड़कंप मचा…

बिहारीगढ़- बुग्गावाला रोड स्थित प्लाईवुड एवं पेंट्स हार्डवेयर की एक दुकान पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर पिछले कई वर्षों से की जा रही टैक्स की चोरी पकड़ी है। सूत्रों का कहना है कि आज तक इस दुकानदार ने सरकार को टैक्स के रूप में 1 रूपए का भी भुगतान नहीं किया है। विभागीय अधिकारी तमाम तरह की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। उधर कस्बे में जीएसटी विभाग के अधिकारियों की टीम आने की खबर लगते ही कपड़ा एवं शूज, खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है, कितने ही व्यापारी दूकानों के शटर बंद कर मौके से फरार हो गए।