October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी6अक्टूबर25*पत्रकार राधिका तिवारी पर फावड़े से जान लेवा हमला करने वाले*छह के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज*

वाराणसी6अक्टूबर25*पत्रकार राधिका तिवारी पर फावड़े से जान लेवा हमला करने वाले*छह के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज*

वाराणसी6अक्टूबर25*पत्रकार राधिका तिवारी पर फावड़े से जान लेवा हमला करने वाले*छह के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज*

 

वाराणसी मिर्जामुराद पुलिस ने सोमवार की दोपहर डंगहरिया गांव निवासिनी राधिका तिवारी के तहरीर पर रत्नेश तिवारी, राजेश तिवारी, गंगा तिवारी, अभिषेक तिवारी, सोनम तिवारी व पूनम तिवारी के खिलाफ धारा 191(2), 115(2), 352, 324(4) व 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।उक्त घटना शनिवार दोपहर की बताई गई।
पीड़िता ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर आरोप लगाई की मेरे पाटीदारों ने जबरन मेरी जमीन हड़प लिए है और मकान को भी गिरा दिये है।जब हम अपनी जमीन मांगते है तो आये दिन सभी विपक्षियों द्वारा मारा पीटा जाता है बीते शनिवार की दोपहर में सभी इकट्ठा होकर लाठी-डंडा, फरसा लेकर आ गए, मारने पीटने लगे और तथा फावड़े से प्रहार करते हुए मेरा गला दबाकर कपड़ा फाड़ने की कोशिश करने लगे।घटना का वीडियो भी है किसी तरह बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ।मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

Taza Khabar