वाराणसी31मई24*लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने आए यूपी पुलिस के जवान की हीटवेव से मौत
बाराणसी 31/05/24 *खजुरी खजनी के भेउसा निवासी रमेश प्रसाद पुत्र जियाउ यूपी पुलिस के जवान थे। गाजीपुर में अंतिम चरण में मतदान होने के चलते वो लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने के लिए सैदपुर के करमपुर बूथ पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वो मधुमेह से पीड़ित थे। उनके बेटे गोपाल प्रसाद ने बताया कि बूथ पर तैनातl होने के दौरान भीषण गर्मी के चलते वो अचेत हो गए तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। इस बात का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वो दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। उनके सहित पत्नी प्रभावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे