November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी31मई24*लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने आए यूपी पुलिस के जवान की हीटवेव से मौत

वाराणसी31मई24*लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने आए यूपी पुलिस के जवान की हीटवेव से मौत

वाराणसी31मई24*लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने आए यूपी पुलिस के जवान की हीटवेव से मौत

बाराणसी 31/05/24 *खजुरी खजनी के भेउसा निवासी रमेश प्रसाद पुत्र जियाउ यूपी पुलिस के जवान थे। गाजीपुर में अंतिम चरण में मतदान होने के चलते वो लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने के लिए सैदपुर के करमपुर बूथ पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वो मधुमेह से पीड़ित थे। उनके बेटे गोपाल प्रसाद ने बताया कि बूथ पर तैनातl होने के दौरान भीषण गर्मी के चलते वो अचेत हो गए तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। इस बात का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वो दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। उनके सहित पत्नी प्रभावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Taza Khabar