वाराणसी28फरवरी24*पार्टी में जो भी गद्दार विधायक और नेता है उनको तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए-अतहर जमाल लारी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी से निवेदन है कि पार्टी में जो भी गद्दार विधायक और नेता है उनको तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए ऐसे गद्दारों को पार्टी में रखने से पार्टी का और नुकसान होगा समय रहते इनको निकाल दिया जाना चाहिए और इस तरीके के लोगों पर निगाह रखनी चाहिए जो हमारा वोट लेकर के जीते हैं और बाद में भारतीय जनता पार्टी की मदद करते हैं ऐसे डरपोक बेईमान लालची नेताओं की समाजवादी पार्टी में कोई जरूरत नहीं है ऐसे तमाम गद्दारों को पार्टी से निकल जाए या हमारी नम्र निवेदन है माननीय अध्यक्ष जी से और टिकट भी ऐसे ही लोगों को दिया जाए जो भविष्य में गद्दारी ना कर सके इसके ऊपर ध्यान देना होगा खासतौर से लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में बहरहाल आने वाले दिनों में जनता इनको सबक सिखाएगी और ऐसे लोगों को जूते का हार पहनने का काम करेगी हमें अब सतर्क रहना है और ऐसे लोगों को टिकट भी नहीं देना चाहिए जो लोग हमें वोट नहीं देते हैं या जिन लोगों का हमें वोट नहीं मिलता है ऐसी जातियों से भी सतर्क रहना होगा और P D A को मजबूत करना होगा जो समाज वोट दे उसको ज्यादा टिकट देना होगा ठीक उसी तरीके से जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम समाज को टिकट नहीं देती यह बोलकर कि इनका वोट हमको नहीं मिलता इसलिए हम इनका टिकट नहीं देते ऐसा भी हमको सोचना होगा संविधान जिंदाबाद लोकतंत्र जिंदाबाद सांप्रदायिक सद्भावना जिंदाबाद मुलायम सिंह जी अमर रहे समाजवादी पार्टी जिंदाबाद
अतहर जमाल लारी समाजवादी पार्टी वाराणसी
पूर्व प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा एवं विधानसभा
पूर्व प्रदेश महासचिव जनता दल पूर्व राष्ट्रीय प्रभारी अपना दल पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कौमी एकता दल एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट ✍️
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*