May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर28फरवरी24*रावतपुर बाजार में, वार्ड 25 के अंतर्गत,विकसित भारत संकल्प यात्रा की, मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची

कानपुर नगर28फरवरी24*रावतपुर बाजार में, वार्ड 25 के अंतर्गत,विकसित भारत संकल्प यात्रा की, मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची

कानपुर नगर28फरवरी24*रावतपुर बाजार में, वार्ड 25 के अंतर्गत,विकसित भारत संकल्प यात्रा की, मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची

आज गोविंद नगर विधानसभा रामलला मंडल अंतर्गत मानस धाम गेस्ट हाउस के सामने, रावतपुर बाजार में, वार्ड 25 के अंतर्गत,विकसित भारत संकल्प यात्रा की, मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची। जिसके माध्यम से वहां की जनता को विधायक जी ने लाभान्वित किया। तथा विकसित भारत का संकल्प की शपथ,उपस्थित जनता को दिलाई।
विधायक जी ने वहां पर विशेष रूप से, विधायक जी की तरफ से बुलाई गये, रावतपुर निवासी थारू जाति (अनुसूचित जनजाति) के महिलाओं पुरुषों एवं बेटियों को आयुष्मान कार्ड एवं निशुल्क आवास तथा उज्जवला गैस आदि को देकर सम्मानित भी किया।
विधायक जी ने उपस्थित जनता से कहा कि, पहली बार आप लोगों ने देखा कि, सरकार जनता के द्वारा पहुंच रही है, यह मोदी सरकार की, दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है और मोदी जी के द्वारा ही संभव है।यह विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी,यानी मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी से, बहुत सारे लोग, गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति, जो भारत सरकार और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए थे, वह लाभान्वित हो रहे हैं।जैसे जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है उनको प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत कनेक्शन प्रदान किया जा रहे हैं तथा जिनके पास इलाज वाला 5 लाख का आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जा रहा है। जिनके कच्चे मकान बने हैं उनको ढाई लाख का लोन देकर,मोदी सरकार उनका पक्का मकान बना रही है और किसी को कोई बीमारी है तो उसकी दवा भी निशुल्क दी जा रही है तथा आधार कार्ड और राशन कार्ड से संबंधित भी मदद की जा रही
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद नीरज कुरील, देवनाथ मिश्रा, उदय राज वर्मा, मनोज सिंह, राम अवतार प्रजापति, राजकुमार तथा नोडल विभाग-नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे।
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
28/02/2024

About The Author

Taza Khabar