May 13, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी28अप्रैल24*गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज में टॉपर छात्राओं का हुआ सम्मान*

वाराणसी28अप्रैल24*गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज में टॉपर छात्राओं का हुआ सम्मान*

वाराणसी28अप्रैल24*गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज में टॉपर छात्राओं का हुआ सम्मान*

*
*वाराणसी से संवाददाता प्राची राय यूपीआजतक।**

वाराणसी। गुरुबाग स्थित गुरूनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज में शनिवार को यूपी बोर्ड के टॉपर छात्राओं और राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा योजना 2024 के छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित किया गया। यह छात्रवृत्ति भारत में राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति योजना है, जिसमें उच्च बौद्विक एवं शैक्षिक क्षमता वाले छात्र/छात्राओं की पहचान की जाती है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिक व यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रोम्सो (ट्रोम्सो विश्वविद्यालय) के Department of Physics & Technology के प्रो० डा० बलप्रीत सिंह अहलुवालिया उपस्थित रहे। प्रो० अहलुवालिया ने विद्यालयी छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज आप बोर्ड परीक्षाफल में अच्छे प्रतिशत पाकर सफलता हासिल किये हैं। आप सभी को जीवन में काफी कुछ हासिल करना है। जीवन में सफलता पाने का पहला नियम कहता है कि सफलता के लिये कठिन परिश्रम (कड़ी मेहनत), लक्ष्य निर्धारित करना, साकारात्मक सोच, स्वंय के प्रति ईमानदारी होनी चाहिए और अपनी सफलता पर कभी भी गर्व नहीं करना चाहिए। हमेशा समय की कदर करें। व्यक्ति के अन्दर आत्म विश्वास होना बहुत जरूरी है। मन में हमेशा भरोसा होना चाहिए कि जो मैने सपना देखा है, वह पूरा हो सकता है। निदेशिका जगजीत कौर ने मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमेधा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। समारोह में विद्यालय की प्रवक्ता रश्मि सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। प्रबंध समिति ने निदेशिका श्रीमती जगजीत कौर, कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमेधा, प्रधानाध्यापिका नीलू कौर, कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की स०अ० रीमा चौरसिया ने सबके प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

Taza Khabar