वाराणसी25मई25*एसडीएम का बेतुका फरमान,निजी जमीन में रास्ता दो,तब होगा घर का निर्माण
एसडीएम प्रतिभा पहुंची खड़खड़ी गांव,बोली निजी जमीन में लगे खड़ंजे को उखाड़ सकता है काश्तकार
एडीएम सप्लाई अमित भारती बोले,संपूर्ण मामले में एसडीएम पिंडरा से तलब करेंगे रिपोर्ट
वाराणसी। पिंडरा एसडीएम प्रतिभा मिश्रा इन दिनों अपने बेतुके बयानबाजी को लेकर खूब चर्चा बटोर रही हैं। ये कब किस क्या कह देगी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। अभी पत्रकारों को नमक मिर्च लगाकर खबर छापने, मनमानी तरह से फैसला सुनाने तथा सिंधोरा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव निवासी फरियादी किशन पांडे को थाने में बंद करवा कर पिटवाने, बड़ागांव थाना क्षेत्र के विसईपुर गांव निवासी पीड़ित विपिन पांडे को न्याय देने की बजाय उन्हें कार्यालय से भगाने के मामले का पटाक्षेप भी नहीं हुआ था कि इसी बीच इनका नया बेतुका फरमान जारी हो गया। बीते शनिवार को एसडीएम अपने लाव लश्कर के साथ खड़खड़ी गांव में पहुंचकर पीड़ित किशन पांडे से मौके पर ही कह दिया कि तुम अपने विपक्षी कुसुम पांडे को अपने निजी जमीन से रास्ता दोगे तभी तुम्हारे घर का निर्माण होगा। इतना ही नहीं गांव में वर्षों पूर्व जिला पंचायत की ओर से लगे खड़ंजे पर भी विवादित बयान मौके पर ही दे डाली,बोली कि खड़ंजा जब किसी के निजी जमीन में लगा हुआ है तो काश्तकार उसे उखाड़ भी सकता है। ऐसे में देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 50 फ़ीसदी ग्राम पंचायतो में निर्मित खड़ंजा,पिचमार्ग या इंटरलॉकिंग का निर्माण काश्तकारों के ही निजी जमीन में हुआ है। काश्तकार सड़के उखाड़ने लगे तो सरकार का कितना बड़ा घाटा होगा इसका सहसा अंदाजा लगाया जा सकता है। एसडीएम द्वारा सुनाए गए इस फरमान की पुष्टि खुद पीड़ित किशन पांडे तथा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने किया है। इस मामले में एसडीएम पिंडरा का भी पक्ष रखने का प्रयास किया गया,परंतु वे सरकारी नंबर रिसीव नहीं की। वही इस मामले में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीएम पिंडरा के विरुद्ध जांच कर रहे एडीएम सप्लाई अमित कुमार भारती ने बताया कि एसडीएम पिंडरा को मेरे द्वारा निर्देशित किया गया था कि खड़खड़ी मामले का तत्काल निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्हें जब एसडीएम के फरमान की जानकारी दी गई तो वे आश्चर्यचकित रह गए। एडीएम सप्लाई श्री भारती ने कहा कि संपूर्ण मामले की रिपोर्ट एसडीएम से तलब करेंगे। यह भी जानले कि एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के कार्यशैली से एक तरफ जहां जनप्रतिनिधि, पत्रकार,जनता परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ इनके द्वारा मनमाने तरीके से पारित किए जा रहे आदेशों के खिलाफ अधिवक्ता भी लामबंद होकर न्यायिक कार्य से विरत हैं। पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल एवं महामंत्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में आगामी 03 जून को पिंडरा तहसील प्रांगण में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा तथा न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह को तत्काल तहसील से हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की महापंचायत बुलाई गई है।
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,