August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी23सितम्बर2023* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन ,फिर से बनारस आने का मौका मिला - पीएम

वाराणसी23सितम्बर2023* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन ,फिर से बनारस आने का मौका मिला – पीएम

वाराणसी23सितम्बर2023* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन ,फिर से बनारस आने का मौका मिला ।

वाराणसी से अफ़साना कोरैसी की रिपोर्ट यूपीआजतक।

हम चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट पर पहुंचे। आज चंद्रमा पर पहुंचने का एक माह पूरा। एक शिवशक्ति का केंद्र चंद्रमा, दूसरा काशी है। 450 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनेगा। 30 हजार लोग एक साथ मैच देख सकेंगे। स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान। दुनिया के नए-नए देश क्रिकेट खेलने लगे हैं। पूरे पूर्वांचल का सितारा होगा ये क्रिकेट स्टेडियम। स्टेडियम का डिजाइन महादेव पर समर्पित। स्टेडियम की तस्वीर देख हर काशीवासी गदगद। क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। बनारस के लोग खेल स्टार्टअप के बारे में सोच सकते है।स्टेडियम बनने से काशी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरकार कदम-कदम पर खिलाड़ियों की मदद कर रही। उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देना प्राथमिकता है। फिर से बनारस आने का मौका मिला। हम चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट पर पहुंचे। सरकार कदम-कदम पर खिलाड़ियों की मदद कर रही। उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देना प्राथमिकता है

Taza Khabar