वाराणसी21अक्टूबर23*पुरानी पेंशन बहाली हेतु गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत धरना दिये शिक्षक, अधिकारी,केन्द्रीय, राज्य कर्मचारी एवं पेंशनर्स
वाराणसी 21अक्टूवर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को सायंकाल 4 बजे से 6 बजे तक टाउन हाल मैदागिन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत धरना दिया धरना में अधिकारी संघ केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति नार्दन रेलवे मेंस यूनियन कैण्ट एन ई आर बी एल डब्लू भारतीय डाक तार रेल डाक सेवा प्राथमिक जूनियर माध्यमिक शिक्षक शिक्षणोत्तर कर्मचारी राज्य कर्मचारी महासंघ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सफाई कर्मचारी संघ आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारी संघ वाराणसी विकास प्राधिकरण नगर निगम कर्मचारी संघ जलकल कर्मचारी संघों के सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,जो मुंह पर सफेद पट्टी बांधकर मौन ब्रत धारण किए हुए धरना दे रहे थे धरना में शामिल सभी हाथ में पुरानी पेंशन बहाली से सम्बन्धित लिखित नारों की तख्तियां लिए हुए थे धरना दिये जाने से पूर्व शिक्षक नेता व पूर्व सदस्य विधान परिषद चेत नारायण सिंह व जिला संयोजक शशिकान्त श्रीवास्तव व सुनील कुमार सिंह ने गांधी जी व माता कस्तूरबा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन व्रत धारण किया, धरना समाप्ति के पश्चात शिक्षक नेता व पूर्व सदस्य विधान परिषद चेत नारायण सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हर माह की 21 तारीख को जनजागरण करते हुए भारत सरकार से मांग करता आ रहा है और ध्यानाकर्षण हेतु रामलीला मैदान पर लाखों की संख्या रैली करते हुए आज हम सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शरण में आकर धरना देने जा रहे हैं। धरना कार्यक्रम के संयोजक शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं सुनील सिंह मण्डल सचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने संयुक्त रूप से कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अब तक शांति पूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन के आखिरी पड़ाव कार्यठप किये जाने की ओर बढ़ रहे हैं इसके लिए सरकारे जिम्मेदार है चाहे वह केन्द्र की सरकार हो या राज्य सरकार।
मौन व्रत धरना में सर्वश्री माननीय चेत नारायण सिंह,शशिकान्त श्रीवास्तव,शैलेन्द्र विक्रम सिंह,सोनचन्द वाल्मीकि,सुभाष शाह, सुरेन्द्र पाण्डेय,अशोक कुमार श्रीवास्तव,पवन चौहान,वेद प्रकाश सिंह, धन्नजय मिश्रा,अरविन्द दूबे,दीपक श्रीवास्तव, गीता उपाध्याय,आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा30जुलाई25*जनपद में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (चौधरी घासीराम नैन) धमाकेदार आगाज।
पूर्णिया बिहार 30 जुलाई 25 *पूर्णिया में बाल दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
कौशाम्बी30जुलाई25*जिलाधिकारी ने महेश कुमार गौतम को किया सम्मानित*