वाराणसी20जुलाई24*सारंग तालाब में सैकड़ों मछलियां मरी, दुर्गन्ध से लोग परेशान
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। सावन के पहले सोमवार की तैयारियों में जिला प्रशासन जहां लगा हुआ है वहीं विश्व पटल पर पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर सारनाथ का सारंग तालाब उपेक्षा का शिकार हो कर रह गया है। आलम यह है कि सारनाथ के इस सारंग तालाब में लगभग 100 मछलियां मरी पड़ी हुई है। वहां के लोगों का कहना है कि आज 3 दिन से ऊपर हो गया है यहां रहने वाले लोग मछलियों की बदबू से परेशान हो रहे हैं लेकिन अभी तक कोई नगर निगम कर्मचारी या सफाई कर्मी यहां नहीं पहुंचा, इससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। लोगों की मांग है कि कम से कम मरी हुई मछलियों को तालाब से साफ किया जाए और बदबू से बचाया जाए ताकि संक्रामक रोग न फैल जाए।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक