वाराणसी20अगस्त25*काशी में देह व्यापार खत्म करने के लिए “ऑपरेशन आदिशक्ति” की शुरुआत
वाराणसी। काशी एक धार्मिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक नगरी रही है और काशी शब्द सुनते ही बाबा विश्वेश्वर श्री आदिशक्तिपति काशी विश्वनाथ जी का चित्र सामने आ जाता है और मन को पूरी तरह से बाबा अपने अंतर्मन में समा लेते हैं। ऐसे पवित्र नगरी यानी काशी नगरी में जब अय्याशियों, माफियाओं का दबदबा बोलने लगता है, तब किसी ने किसी को तो शुरुआत करनी पड़ती है, इसीलिए साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने संपूर्ण काशी को देह व्यापार से मुक्त करने के लिए “ऑपरेशन आदिशक्ति” की शुरुआत की है।
विज्ञप्ति जारी का डॉ सौरभ मौर्य ने बताया है कि उनके द्वारा काशी के सभी सनातनी संगठनों, व्यापार मंडल, महिला मोर्चा एवं व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों का आवाहन किया है और एक बड़े स्तर पर इन देह व्यापार करने वालों के विरोध में शांति से कार्यवाही करने के लिए अपील किया है। इस ऑपरेशन आदिशक्ति में वाराणसी पुलिस एवं समाज का भी अहम रोल रहेगा। डॉ सौरभ मौर्या ने बताया कि ऑपरेशन आदिशक्ति के तहत सबसे पहले वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया जाएगा, जिसके तहत वाराणसी शहर में जितने भी फर्जी स्पा सेंटर और मसाज पार्लर चल रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य रहे, वरना एक-एक स्पा सेंटर और मसाज पार्लर के सामने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।