May 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी19मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

वाराणसी19मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

वाराणसी19मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ -चौक,ठाकुरगंज इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, DCP वेस्ट ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च . लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, सोशल मीडिया पर खास निगरानी रख रही पुलिस

➡लखनऊ-, खबर चलने के बाद अवैध बिल्डिंग सील, हज़रतगंज थानाक्षेत्र के डालीबाग में बिल्डिंग सील, गुलज़ार कॉलोनी में चार मंजिला विशाल भवन सील, पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण सील, LDA ज़ोन 6 में VC के निर्देश पर हुई कार्रवाई

➡लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी किया आदेश, पुणे की घटना का जिक्र करते हुए आदेश जारी , फ्लैट,मकान की बालकनी पर गमलों के लिए आदेश, गमला गिरने से किसी के घायल होने पर होगा केस, फ्लैट मकान मालिक,सोसाइटी अध्यक्ष पर होगी FIR, पुणे में फ्लैट से गमला गिरने से बच्चे की हुई थी मौत

➡लखनऊ-LDA ज़ोन 4 में चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर, आईआईएम रोड पर चला एलडीए का बुलडोजर, 50 बीघा में हो रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, IIM रोड के सौरपुर में हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, बिल्डिर नफीस बेग,हसीम बेग करा रहे थे प्लॉटिंग, सड़क नाली बाउंड्रीवाल ऑफिस ध्वस्त, वीसी के निर्देश पर ZO वंदना पांडेय ने की कार्रवाई

➡लखनऊ-यूपी में एक साथ 30% बढ़ सकती हैं बिजली की दरें, पावर कार्पोरेशन ने 19600 करोड़ का घाटा बताया, विद्युत नियामक आयोग में संशोधित प्रस्ताव दाखिल, वार्षिक राजस्व आवश्यकता प्रस्ताव दाखिल किया गया, नियामक आयोग से प्रस्ताव पर विचार करने की मांग

➡लखनऊ-मेरठ के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान को लेकर समीक्षा, सीएम योगी ने विकास को गति देने के निर्देश दिए, 93 परियोजनाओं के माध्यम से मेरठ का कायाकल्प, लगभग 15 हजार करोड़ की लागत से कार्ययोजना प्रस्तुत, मेरठ को स्मार्ट, स्वच्छ-सस्टेनेबल शहर बनाने की रणनीति, खेल,शिक्षा,संस्कृति-व्यापार का प्रेरणादायी मॉडल बनेगा, मेरठ की कंजेशन समस्या हल करने के निर्देश दिए, डिजिटल होर्डिंग,CCTV,ई-वाहनों को प्रोत्साहन-सीएम, स्मार्ट रोड और इंटरसिटी संपर्क को दी जा रही प्राथमिकता, मुख्यमंत्री ने हैकाथॉन 2.0 से प्राप्त सुझावों को सराहा, योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर बल

➡जौनपुर -देशी शराब की दुकान की खिड़की से चोरी, चोरी करने का वीडियो हुआ वायरल, निगोह के देशी शराब ठेका की घटना

➡संभल -इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद पुलिस अलर्ट, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने निकाला फ्लैग मार्च , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल मौजूद रहा, फ्लैग मार्च रूटीन का हिस्सा, सख्त संदेश दिया- SP, कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था हाथ में ना ले, ‘कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी’, सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी

➡अलीगढ़-शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, नशेबाजों के आतंक से निवासी परेशान, थाना अतरौली क्षेत्र के गांव काजमाबाद का मामला

➡मिर्जापुर -डीएम प्रियंका निरंजन ने जल-जीवन मिशन की बैठक की, प्रेयजल समस्या के निदान के लिये की बैठक, प्राथमिकता के आधार पर कराये आपूर्ति, अवर अभियन्ता जल निगम को शो-कॉज नोटिस का निर्देश, लुरकी परियोजना की कार्यदाई संस्था को चेतावनी दी

➡कौशाम्बी -वन विभाग के दारोगा मनोज की करतूत, सरकारी पेड़ को 40 हजार में बेच दिया , ग्रामीणों ने दारोगा मनोज पर लगाए आरोप, DFO ने मामले को लेकर जांच की कही बात, सैनी थाना इलाके के चकसैनी का मामला

➡फर्रुखाबाद-नीम के पेड़ पर ग्रामीणों ने देखा अजगर सांप, पेड़ पर अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप, वन विभाग टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू, थाना कंपिल क्षेत्र के निजामुद्दीन का मामला

➡अमरोहा-तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 30 मीटर तक बाइक घसीटता ले गया कार चालक, ग्रामीणों के शोर मचाने पर रोकी कार, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम, कई घंटे तक हसनपुर अलीगढ़ मार्ग रखा जाम, अमरोहा के आदमपुर इलाके में सड़क हादसा

➡बुलंदशहर-आवारा कुत्तों ने हिरण पर किया हमला, कुत्तों के हमले से हिरण बुरी तरह से जख्मी, आसपास के लोगों ने कुत्तों से हिरण को बचाया, पशु चिकित्सा डॉक्टर की लापरवाही से हिरण की मौत, इलाज न मिलने के कारण तड़प-तड़प कर दम तोड़ा, पहासू थाना क्षेत्र के सोई गांव के जंगल का मामला

➡कौशाम्बी-तहसील प्रशासन पर बिजली चोरी करने का आरोप, 5 साल से आवासीय बिल्डिंग में नही लिया कनेक्शन, विद्युत विभाग की मिलीभगत से कटिया का इस्तेमाल, आवासीय बिल्डिंग के 70 कमरों में इस्तेमाल हो रही बिजली, बिजली चोरी की जानकारी के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, तहसील आवासीय बिल्डिंग में लाखों की बिजली चोरी, परिसर में चकबंदी ऑफिस में भी नहीं है विद्युत कनेक्शन, सिराथू तहसील का आवासीय बिल्डिंग का मामला

➡कासगंज-सीएम योगी आदित्यनाथ का कासगंज दौरा कल, कासगंज को 724 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, 60 विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, नवनिर्मित पुलिस लाइन का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, सुबह 10.30 बजे से रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यक्रम

➡वाराणसी -लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया विमान का बिगड़ा संतुलन, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा , करीब 20 मिनट तक विमान A1 2623 लगाता रहा चक्कर, एयरपोर्ट में दोबारा करवाई गई सुरक्षित लैंडिंग, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का मामला

➡जालौन-दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक ही परिवार की महिलाओं समेत 3 घायल, दबंगो द्वारा मारपीट, पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई गूजर का मामला

➡चित्रकूट-सदर विधायक अनिल प्रधान के भतीजे की दबंगई, सरेआम व्यक्ति को पीटता दिखा भतीजा प्रखर पटेल, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कोर्ट कर्मचारी से भी मारपीट का लग चुका है आरोप, मामले में कोतवाली सदर में एफआईआर भी दर्ज है

➡अलीगढ़ -ओजोन सिटी मालिक मंगला का AI वीडियो, भाजपा युवा नेता मुकेश लोधी ने किया वायरल, मालिक मंगला का खोला वीडियो में कच्चा चिट्ठा, AI वीडियो सॉन्ग के जरिए लगाये गंभीर आरोप, महुआखेड़ा थाना इलाके में है ओज़ोन सिटी अंपायर

➡हापुड़ -विद्युत विभाग के अफसरों की लापरवाही जारी, 4 अधिकारी सस्पेंड होने के बाद भी लापरवाही , बाबूगढ़ फीडर पर 10 दिन से खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला, लालपुर फीडर पर 5 MVA ट्रांसफार्मर महीनों से खराब, भीषण गर्मी में जनता के सामने बिजली का संकट, बाबूगढ़ और लालपुर फीडर पर व्यवस्था धड़ाम
[19/05, 10:42 pm] +91 82185 65001: ➡लखनऊ – प्रो. हिमांशु शेखर झा आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन हैं प्रोफेसर हिमांशु, दोपहर 1 बजे राज्य आयुक्त कार्यालय में प्रेसवार्ता, 25 दिव्यांग विद्यार्थियों की टीम आज इकाना जाएगी, आईपीएल मैच देखने के लिए रवाना किया जाएगा.

➡लखनऊ – 7 साल से फरार वारंटी हुआ अरेस्ट, कानपुर रोड निवासी मोहम्मद इकराम अरेस्ट, दरगाह वाली मस्जिद के पास बिजनौर से अरेस्ट, साइबर क्राइम और चौक पुलिस ने किया अरेस्ट

➡लखनऊ – बिजली कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार, 20 मई से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार, कई मांगों को लेकर होगा कार्य बहिष्कार, बिजली व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना, UPPCL, सहयोगी निगम के कर्मचारी होंगे शामिल

➡लखनऊ – गर्मी की छुट्टी की घोषणा, 20 मई से विद्यालय होंगे बंद, सोमवार को पढ़ाई के बाद मंगलवार से होंगी छुट्टी शुरू, विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा , 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का होगा आयोजन

➡लखनऊ – बिना NOC के चल रहा था मोहन होटल, होटल को तीन महीने पहले मिला था नोटिस, दमकल विभाग की ढिलाई से नहीं हुई कार्रवाई,चारबाग स्थित मोहन होटल में कल लगी थी आग

➡लखनऊ – अंसल एपीआई के निदेशक ईडी के सामने नहीं हुए पेश, अंसल एपीआई के निदेशक पत्नी संग नहीं हुए पेश , प्रमोटर निदेशक प्रणव, पत्नी शीतल को किया था तलब, ED की जांच में नोएडा, कानपुर में कई संपत्तियों का चला पता, ईडी के जोनल कार्यालय ने दोनों को दिया था नोटिस, दोनों को फिर से नोटिस देकर जून में तलब किया जाएग

➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में करवट लेगा मौसम, गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की उम्मीद, 19 से 23 मई तक चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने 34 जिलों में जारी की चेतावनी

➡लखनऊ – 24 मई को नीति आयोग की बैठक में CM होंगे शामिल, नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे, देश के सभी राज्य इस बैठक में शामिल होंगे

➡कानपुर – मां ने अपने बेटे की गला दबाकर की हत्या, चारपाई पर सोते समय गला दबाकर की हत्या, पिता की सूचना पर पहुंची नर्वल पुलिस , पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ, नर्वल थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का मामला

➡कन्नौज – एसपी के निर्देश पर चलाया गया धरपकड़ अभियान, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाया धरपकड़ अभियान, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे 24 वारंटी, वांछित, तिर्वा और सदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡कुशीनगर – ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की हुई टक्कर, 2 बाइकों पर सवार लोगों में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, मृतक राहुल यूपी पुलिस का सिपाही, रामकोला क्षेत्र के गोबरही चौराहे की घटना

➡प्रयागराज – संभल जामा मस्जिद सर्वे मामले में आएगा फैसला, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनाएगी फैसला, मस्जिद कमेटी ने दाखिल की थी सिविल रिवीजन याचिका, कमेटी ने HC में मामले की पोषणीयता को दी चुनौती, आज दोपहर 2 बजे इलाहाबाद HC सुनाएगी फैसला

➡मुजफ्फरनगर – शराबी युवक की खुलेआम जमकर पिटाई, युवक के साथ पिटाई का वीडियो वायरल, बुढाना कोतवाली के पंजाब बैंक के निकट का मामला

➡बहराइच – सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का आगमन आज, दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे सपा श्यामलाल, पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव के घर जाएंगे

➡अलीगढ़ – रोडवेज बस परिचालक के साथ मारपीट, नोएडा 37 पर की गई मारपीट, प्राइवेट बस संचालक द्वारा की गई मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आक्रोशित डिपो के परिचालकों द्वारा की गई हड़ताल, परिचालकों ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की, अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके का मामला

➡दिल्ली – दिल्ली भाजपा आज निकालेगी सिंदूर यात्रा, 4.30 बजे कनॉट प्लेस के इनर सर्किल जाएगी , सीएम रेखा गुप्ता तिरंगा यात्रा में शामिल होंगी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी होंगी शामिल
———————————————————————————–
[19/05, 10:44 pm] +91 82185 65001: …..*🚨 ब्रेकिंग न्यूज 🚨*……
*_रीतेश तिवारी ✍️_*
➖➖➖➖➖➖➖
_❇️रीवा में मजदूरों का हल्ला बोल, अल्ट्राटेक सीमेंट बेला प्लांट के बाहर जुलूस और प्रदर्शन_
➖➖➖➖➖➖➖
➡️रीवा, 19 मई 2025। विंध्याचल सीमेंट स्टील फाऊंडरी खदान कामगार यूनियन एटक के तत्वाधान में अल्ट्राटेक सीमेंट बेला सीमेंट वर्कस रीवा के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया।
_________________________
➡️मजदूरों ने लाल झंडा हाथों में लेकर गगन भेदी नारे लगाते हुए चोरहटा थाने के पास पहुंचे, जहां पुलिस बल ने जुलूस को रोका। मौके पर एसडीएम अनुराग तिवारी को मांग पत्र सौंपा गया।
➖➖➖➖➖➖➖
➡️मजदूरों की मांगें:👇
______________________
– 👉काम के घंटे निर्धारित किए जाएं
– 👉8 घंटे के बाद ओवरटाइम की दर से दुगनी दर से भुगतान किया जाए
– 👉सीमेंट वेजबोर्ड व वेज सेटलमेंट के तहत पैकिंग विभाग के लोडिंग अनलोडिंग ठेका श्रमिकों का वेतन दिया जाए
– 👉20 प्रतिशत 21000 दर से बोनस दिया जाए
– 👉न्यूनतम वेतन की एरियस 1 अप्रैल 2024 से आज तक का दिया जाए
______________________
👉 अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम अनुराग जी ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि कारखाने की जांच कराई जाएगी और त्रिपक्षी बैठक बुलाकर श्रम कानून पालन करने के लिए आश्वस्त किया।
➖➖➖➖➖➖➖
➡️मजदूर नेताओं ने कहा कि अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक मजदूरों के वाजिब हक नहीं मिल जाते। यदि मांगों की कार्यवाही 5 जून 2025 तक नहीं होती है, तो कारखाने के अंदर और बाहर अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा❓
[19/05, 10:51 pm] +91 62004 21979: 🛑आज पूसा परिसर, नई दिल्ली में सिंधु जल संधि के संबंध में हुए ऐतिहासिक निर्णय पर किसानों साथियों से संवाद किया।
कई दशकों तक हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान को जाता रहा। हमारे किसानों के खेत सूखे रहे और पाकिस्तान उस पानी से आतंक की खेती करता रहा।
लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया और सिंधु जल संधि को निलंबित किया; इसके लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!
[19/05, 10:52 pm] +91 62004 21979: 🛑आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के प्रस्तावित मध्यप्रदेश प्रवास की तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।

संबंधित विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं समयबद्ध व समुचित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री जी आगामी 31 मई को भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में सहभागिता करेंगे।

Uday Pratap Singh
[19/05, 11:15 pm] Anju Agarwal Knp: *डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर बोला हमला,कहा-सपा का जन्म ही मुस्लिम तुष्टिकरण के डीएनए के साथ हुआ है*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की सियासत डीएनए सियासत गरमा गई है।डीएनए शब्द को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पहले भी एक दूसरे के खिलाफ निशाना साधते रहे हैं।एक बार फिर दोनों ही दलों के बीच डीएनए वार छिड़ गया है।उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है।बृजेश पाठक ने कहा कि सपा का जन्म ही मुस्लिम तुष्टिकरण के डीएनए के साथ हुआ है।अखिलेश यादव की पूरी राजनीति का मूल मुस्लिम तुष्टिकरण ही है।बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर आपा खोना का भी आरोप लगाया है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि डीएनए में खराबी से हमारा मतलब किसी व्यक्ति विशेष से नहीं,बल्कि आपकी पार्टी की राजनीतिक सोच से है। डीएनए में खराबी का मतलब यह है कि आपकी पार्टी की राजनीति की बुनियाद ही जातिवाद और तुष्टीकरण पर टिकी रही है। समाजवादी पार्टी ने कभी सबका साथ-सबका विकास की बात की ही नहीं।आपकी प्राथमिकता हमेशा वोटबैंक की राजनीति रही है, नीतियों और आदर्शों से आपका दूर दूर तक लेना देना नहीं रहा है।

बृजेश पाठक ने कहा कि आपकी पार्टी का डीएनए तो दलितों के भी खिलाफ रहा है। सपा के शासनकाल में बार-बार देखा गया कि दलितों के अधिकारों को कुचला गया,उन्हें राजनीतिक रूप से हाशिए पर रखा गया और उनके साथ अन्याय की घटनाओं में वृद्धि हुई। यह सिर्फ प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि एक गहरी राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है। इसलिए जब हम कहते हैं कि सपा के डीएनए में ख़राबी है तो हमारा सीधा मतलब है कि यह पार्टी सत्ता के लिए समाज को बांटने में यक़ीन रखती है। जाति, धर्म और वर्ग को देख कर राजनीति करती है।

बता दें कि इससे पहले सपा ने सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बयान के बाद उनके खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट की थी। बरहाल सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्होंने अपने लोगों से कहा है कि ऐसा दोबारा न हो।अखिलेश यादव ने ये भी उम्मीद जताई थी कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इस तरह के बयान देना बंद कर देंगे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.