वाराणसी19अप्रैल25*काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पिछले दिनों हिंदी विभाग में बहन अर्चिता सिंह जो पीएचडी प्रवेश की अभ्यर्थी हैं!!
समय से सारे कागजात जमा करने के वावजूद सत्ता के दबाब में सामान्य परिवार से आने वाली छात्रा का नामांकन रद्द करने की साजिश की जा रही हैं, और गलत तरीके से दबाब डालकर आरएसएस के छात्र संगठन ABVP के इकाई मंत्री का नामांकन करने की साजिश कर रहा हैं।
आज कांग्रेस जनो के साथ धरना स्थल पर जा मुलाकात कर हौसला अफजाई किया व भरोसा दिलाया कि इस पूरे अन्याय के खिलाफ न्याय का ध्येय लेकर बैठी छात्रा के साथ खड़ी हैं, इस मौके पर शहर अध्यक्ष कांग्रेस श्री राघवेंद्र चौबे जी,प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी बड़े भाई श्री संजीव सिंह जी, रेनू चौधरी जी,वंदना जयसवाल जी, समेत
आभार-उपस्थित समस्त सम्मानित जन!!
*अनुराधा यादव*
*महिला ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस वाराणसी*

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें