वाराणसी16मार्च25*श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के नहीं जलेंगे पांव, हो रहे विशेष इंतजाम*
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
*वाराणसी।* श्री काशी विश्वनाथ धाम में गर्मी में श्रद्धालुओं के पांव नहीं जलेंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से फर्श पर पानी का छिड़काव और मैट बिछवाया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न होने पाए।
धूप की तल्खी और गर्मी का असर अब बढ़ने लगा है। ऐसे में श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने ठंडे पानी के छिड़काव और मैट बिछाने जैसी व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रतिनिधियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को आरामदायक और सुरक्षित दर्शन का अनुभव देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। मंदिर प्रबंधन यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी को भी गर्मी या भीड़ की वजह से कोई परेशानी न हो।
More Stories
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश में पदोन्नति नियम लागू होने के बाद पांच तहसीलदारों को बनाया प्रभारी डिप्टी कलेक्टर*
*उत्तराखंड29जून25 बड़कोट में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा,
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव जुलाई के पहले हफ्ते में, आदिवासी या महिला के हाथों में आ सकती है कमान*