.वाराणसी14नवम्बर24*शिवमूरत सिंह के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित
वाराणसी । प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान मे साहित्यकार , शिक्षाविद एवं नाटककार डाॅ.शिवमूरत सिंह के निधन पर विवेकानंद कालोनी मे शोक सभा आयोजित किया गया । ।वक्ताओं ने कहा कि नाट्य के क्षेत्र में उनके योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता।अपने निर्देशन में उन्होंने गाजीपुर में 18 नाटकों का मंचन कराया जिनमें स्कन्दगुप्त,कोमल गांधार,आषाढ़ का एक दिन,एवं इन्द्रजीत,अकेला शहर,टोपी शुक्ला,नईकी पीढ़ी आदि प्रमुख हैं।अपने नाटकों में अभिनय के माध्यम से गाजीपुर के युवाओं को अभिनय के क्षेत्र में मंच व अवसर प्रदान किया।नाट्य के क्षेत्र में उनके अवदान को दृष्टिगत कर साहित्य चेतना समाज ने वर्ष 2014 में उन्हें ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया शोक सभा मे रूप से संजीव गुप्त,प्रभाकर त्रिपाठी,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,हीरा राम गुप्त,डाॅ.रविनन्दन वर्मा,राजीव मिश्र,अमरनाथ तिवारी अमर,शशिकांत राय आदि उपस्थित थे।

More Stories
कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*
सुल्तानपुर 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर जनपद की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या11/11/2025*अयोध्या पुलिस का सराहनीय कार्य। ई-रिक्शा में महिला का छूटा पर्स कराया वापस