वाराणसी14अप्रैल24*समर कैंप में क्रिकेट मैच का हुआ फाइनल मुकाबला*फाइनल मुकाबले में खूब लगे चौके छक्के
मिर्जामुराद वाराणसी अवादा फाउंडेशन नागेपुर द्वारा आयोजित समर कैंप में रविवार को क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नेट जान स्पोर्टिंग क्लब ने 96 रन अपना चार विकेट खो कर बनाया वहीं जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरी यादव स्पोर्टिंग क्लब मात्र 67 रन बनाने में ही अपना 6 विकेट खो दिया और मैच में हार का सामना करना पड़ा मैन ऑफ द मैच अंकित सिंह को और मैन आफ द सीरीज अरविंद पोलार्ड को देकर सम्मानित किया गया साथ ही विजय हासिल करने वाले टीम के सभी सदस्यों को मोमेंटो,मेडल और अवादा टी शर्ट पांच हजार एक सौ नगद देकर सम्मानित किया गया जीत हासिल करने वाली टीम को मैनेजर दीपक जेना और ग्राम प्रधान मुकेश पटेल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह पटेल ने किया अवादा फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी रितु पटवारी ने कहां की विजेता और उप विजेता टीम के द्वारा किए गए प्रदर्शन कबीले तारीफ रहा और आगे भी अच्छा खेल खेल कर उंचाई हासिल करने की बात कही मैचों में अंपायरिग विनोद कुमार और विवेक ने किया।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*