वाराणसी12जुलाई24*वाराणसी में गंगा स्थिर, 58.69 मीटर जलस्तर, रखी जा रही नजर_*
वाराणसी से नीलिमा रॉय की रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी। गंगा का जलस्तर स्थिर है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की सुबह जलस्तर 58.69 मीटर रिकार्ड किया गया। जल आयोग की ओर से जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। साथ ही बारिश में बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी तैयारियां की गई हैं।
वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बुधवार को 10 मिलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वृद्धि हो रही थी। गंगा का जलस्तर 58.53 मीटर पर था। हालांकि गुरुवार को जलस्तर स्थिर हो गया। वैसे, जिला प्रशासन बाढ़ के खतरे के मद्देनजर तैयारियों में जुटा हुआ है।
वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में देखा जाए तो वाराणसी में गंगा का जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 12 मीटर नीचे है और घबराने वाली कोई बात नहीं। फिर भी पूरी ऐहतियात बरती जा रही है।
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*