वाराणसी12जुलाई24*वाराणसी में गंगा स्थिर, 58.69 मीटर जलस्तर, रखी जा रही नजर_*
वाराणसी से नीलिमा रॉय की रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी। गंगा का जलस्तर स्थिर है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की सुबह जलस्तर 58.69 मीटर रिकार्ड किया गया। जल आयोग की ओर से जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। साथ ही बारिश में बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी तैयारियां की गई हैं।
वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बुधवार को 10 मिलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वृद्धि हो रही थी। गंगा का जलस्तर 58.53 मीटर पर था। हालांकि गुरुवार को जलस्तर स्थिर हो गया। वैसे, जिला प्रशासन बाढ़ के खतरे के मद्देनजर तैयारियों में जुटा हुआ है।
वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में देखा जाए तो वाराणसी में गंगा का जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 12 मीटर नीचे है और घबराने वाली कोई बात नहीं। फिर भी पूरी ऐहतियात बरती जा रही है।

More Stories
ग्रेटर नोएडा24अक्टूबर25*सीएम योगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो का CM ने किया निरीक्षण
लखनऊ25अक्टूबर25*पत्रकार कल्याण कोष में 80 लाख 31 हजार रुपए जारी
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।