January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी11फरवरी25*काशी में माघ पूर्णिमा के पहले ही भक्तों का भीड

वाराणसी11फरवरी25*काशी में माघ पूर्णिमा के पहले ही भक्तों का भीड

वाराणसी11फरवरी25*काशी में माघ पूर्णिमा के पहले ही भक्तों का भीड

बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आधी रात लगी लंबी लाइन,

भीड नियंत्रित करने सड़क पर उतरे अफसर

 

वाराणसी। काशी में माघ पूर्णिमा के अवसर पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। पहले से ही बड़ी संख्या में भक्त काशी पहुंच चुके हैं, जिससे घाटों से लेकर मंदिरों तक लंबी कतारें लगी हुई हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। गोदौलिया चौराहे पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सही दिशा-निर्देश देने के लिए अधिकारी खुद मैदान में डटे हुए हैं।

डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि काशी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए डिप्टी एसपी और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है। पूरे शहर को जोन और सेक्टर में विभाजित कर पुलिस बल को तैनात किया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ, पीएसी और जल पुलिस को घाटों और प्रमुख स्थलों पर तैनात किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

श्रद्धालुओं की भारी आमद के कारण वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। भदोही से वाराणसी और रोहनिया से मंडुवाडीह तक वाहन रेंगते नजर आए। पार्किंग स्थलों पर क्षमता से अधिक वाहन होने के कारण स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है। यूपी कॉलेज, कटिंग मेमोरियल, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ समेत विभिन्न स्थानों पर हजारों वाहन खड़े हैं