वाराणसी11अप्रैल25*बनारस पहुंचने पर पीएम मोदी का योगी जी ने किया स्वागत।
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी**प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है।_*
काशी हमार हौ, हम काशी के हौ
पीएम मोदी ने कहा हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला। काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है।
More Stories
मथुरा 18 अप्रैल 2025*प्रेस कॉन्फ्रेंस – सराहनीय कार्य*
मथुरा 18 अप्रैल 2025*थाना छाता पुलिस द्वारा 12 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 18 अप्रैल 2025*थाना हाईवे पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चोरी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान