वाराणसी10जुलाई25*एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मालवीय शिशु विहार मे हुआ वृक्षारोपण
गुरू पूर्णिमा पर बच्चों से लिया गया संकल्प ^माँ की तरह पौधों का करें देखभाल”
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए मालवीय शिशु विहार BHU परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रधानाचार्यों, , शिक्षको एवं बच्चों से वृक्षारोपण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए।
;विद्यालय के प्रधानाचार्या,
श्रीमती संचित मुखर्ज, ने कहा, “एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के महत्व को दर्शाता है। हम सभी को पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।” पर्यावरण संरक्षण: इस अभियान के माध्यम से छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है । वहां उपस्थित अध्यापिका और बच्चो से संकल्प लिया गया कि हम सभी वृक्षारोपण करेंगे और अपने परिचित से करायेंगे ।
उस अवसर पर. उप प्रधानाचार्य मंजू विश्वकर्मा ,सारिका श्रीवास्तव ,पूनम तिवारी
अगत्या डिगरे ,किरन सिंह
ममता सिंह शिप्रा श्रीवास्तव
बिन्दु, विनीता ,प्रियंका आदि उपस्थित रही।
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया