वाराणसी06नवम्बर24*स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया छठ का सजीव चित्रण।
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक।
वाराणसी । पायनियर कान्वेंट सस्कूल के प्रांगण में बच्चों ने छठ पर्व का सजीव चित्रण किया। बच्चों की इस प्रस्तुति से टीचर से लेकर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। छात्र-छात्राओं ने महापर्व की शुद्धता और कठिन नियमों के साथ निर्जला उपवास की पद्धति को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने दीप, धूप, अगरबती, गोयठा, शुद्ध धी, केले के पेड़ से पूरे स्कूल परिसर को सजाया। जहां श्रद्धा और निष्ठा के साथ सभी विधि विधान का ध्यान रखते हुए छठ महापर्व को प्रदर्शित किया गया।
“छोटे बच्चो ने उग हो सूरज देवता ,” एवमं” कांच ही बांस के बहंगिया,
बहंगी लचकत जाय बहंगी लचकत जाय ‘ने गीत गाया। कार्यक्रम मे अनन्या सिंह , उत्कर्ष समर्थ, श्रेया तनुजा, अवनी निकिता, आदि ने छठ पर्व को सजीव चित्रण किया
प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय ने बताया कि” छठ महापर्व को लेकर बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान दिया जा रहा है। अगर आपके घर में छठ पूजा होती है। तो आप घर में जाकर इस तरह से ही छठ पर्व को मनाएं। छठ महापर्व को बिहार ही नहीं पूरे देश ओर विदेशों में पूरी निष्ठा और नियम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी है कि छठ मैया की पूजा करें। छठ मैया की महिमा अपरंपार है। आस पास स्वच्छता रखे।
बच्चों की इस प्रस्तुति ने सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या अर्चना पांडे , साधना पांडे शिवानी शिवांगी, शीला नंदा दुबे आदि उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन साधना पाण्डेय मे किया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें