वाराणसी04मार्च24*गंगाकिनारे शिवालयों की सफाई अभियान का चौथा दिन- महाशिवरात्रि
काशी का कंकड़-कंकड़ शंकर- आशुतोष की सेवा से गंगा निर्मलीकरण की कामना
मंदिरों की सफाई से मन मंदिर सफाई संभव
वाराणसी से बबलू चौरसिया की रिपोर्ट यूपीआजतक
भूतभावन भगवान शंकर की त्रैलोक्य नगरी काशी में देवाधिदेव महादेव के विवाह की तैयारी बड़े ही धूम धाम से हो रही है।धर्म की राजधानी काशी का कंकड़-कंकड़ शंकर हैं।इस निमित्त प्रत्येक शिवालय में स्वच्छता बनी रहें।मंदिरों की सफाई से मन मंदिर की सफाई संभव है।इसी कामना संग नमामि गंगे वाराणसी महानगर की टीम महाशिवरात्रि के पूर्व गंगाकिनारे स्वच्छता अभियान चला रही हैं।सोमवार को गायघाट स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में सफाई की गयीं।नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों सहित श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सफाई की।श्रमदान कर अरघे सहित विशाल शिवलिंग के विग्रह व नंदी महाराज की प्रतिमा को साफ किया।तदुपरांत सभी ने लोटे से गंगाजल अर्पित कर गंगा निर्मलीकरण की कामना की।बाबा श्री को चमेली व सरसो का तेल, मदार की माला, पुष्पादि व भोग अर्पित किया गया।आयोजन में प्रमुख रूप से महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, रेनु आचार्य, जय विश्वकर्मा, सुमित मद्धेसिया, रतन साहू, रमेश विश्वकर्मा, दीपशिखा कन्नौजिया आदि रहीं।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*