वाराणसी से प्राची राय की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक✍🏻
वाराणसी04अप्रैल24*मुख्यमंत्री ने किया बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन-पूजन*
*वाराणसी, 3 अप्रैल: UPAajtak* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के यात्रा पर वाराणसी है।।गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किये। बाबा के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन किया। साथ ही लोक कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर भी गए और आरती की। विधि विधान से पूजा करके काशी के कोतवाल से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*